Urfi Javed letest News

ऊर्फी जावेद ने सेफ्टीपिन से बनी ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया है 



उर्फी जावेद में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ऊर्फी जावेद ने पिंक कलर की रस्सी से बनी रिवीलिंग ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं. आपने अगर अब तक उर्फी जावेद का वीडियो नहीं देखा तो जल्दी से देख लीजिए....


उर्फी जावेद के बोल्ड और अतरंगी फैशन के फैंस दीवाने हैं. स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में उसी जावेद का किसी से कोई कंपैरिजन नहीं है उर्फी अब अपने फैशन के साथ पहले से भी ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने लगी हैं।


एक्ट्रेस ने अब एक खास बिकनी टॉप में अपना नया लुक शेयर किया है. जो फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है।

उर्फी जावेद ने एक डोरी पर टिकी है रस्सी से बनी ब्रा पहने हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर किया है


क्यो उर्फी जावेद ने पहनी रस्सी से बनी ब्रा?

उर्फी जावेद इन दिनों किसी रिजाॅर्ट में छुट्टी मना रही हैं. हॉलीडे का मौका हो और उर्फी जावेद नए लुक्स ट्राई ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर किया है वीडियो में उर्फी जावेद पिंक कलर की रस्सी से बनी रिवीलिंग ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं. वीडियो थोड़ा छोटा है. इसमें उर्फी का पूरा लुक तो नहीं दिख रहा है लेकिन रस्सी से बनी हुई उनकी ब्रा देखी जा सकती है.

एक डोरी पर टिकी है ब्रा?

हमें यकीन है कि आपने पहले भी कभी रस्सी से बनी इस तरह की तरह ही बुरा नहीं देखी होगी आप अगर उर्फी की ब्रा को ध्यान से देखेंगे तो उनकी रस्सी से बने ब्रा बीच में एक पतली डोरी से टिकी हुई है ब्रा मे कोई स्ट्रैप्स भी नहीं है. रस्सी से बनी उर्फी जावेद की ब्रा स्ट्रैप्लेस. जो सिर्फ एक डोरी पर टिकी हुई है।

वैसे उर्फी जावेद ने पिंक कलर की ब्रा के संग अपने मेकअप को भी खास रखा है पिंक लिपस्टिक काजल मस्कारा और ब्लशर लगाकर उन्होंने अपना नूपुर कंप्लीट किया है और किस में लग रही हैं.

Post a Comment

0 Comments