पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला 29 मई 2022 को बेरहमी से हत्या कर दी गई

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला 29 मई 2022 को बेरहमी से हत्या कर दी गई


दूल्हे की तरह सजा कर परिजनों ने सिद्धूमूसेवाला को दी अंतिम विदाई फोटो देख रो देंगे।


पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है लोग दोषियों के लिए सजा मांग रहे हैं वहीं अंतिम विदाई के समय हजारों लोग सिद्दू मूसे वाला के साथ मौजूद थे


पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है लोग दोषियों के लिए सजा मांग रहे हैं वहीं अंतिम विदाई के समय हजारों सिद्दू मूसे वाला के साथ मौजूद थे मंगलवार को अंतिम विदाई के समय परिजनों ने सिद्धू मुसे वाला को दूल्हे की तरह सजाया उनके सिर पर सेहरा सजा या सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है



सिद्धू मूसे वाला अभी 28 साल के ही थे अच्छे सिंगर होने के साथ-साथ हुए कांग्रेस पार्टी के नेता भी सिद्धू मूसे वाला के परिजनों ने उनके पसंद की ट्रैक्टर पर उनकी अंतिम यात्रा कराई रोली को फूलों से सजा कर अंतिम विदाई दी सिद्दू मूसे वाला को ट्रैक्टर से बहुत ही ज्यादा लगाव था उनकी अंतिम यात्रा के मौके पर उनके पार्थी शव को सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर में निकाला गया ट्रैक्टर में उनकी पार्टी की शरीर के साथ माता-पिता भी मौजूद थे अंतिम यात्रा के दौरान सिद्धू के पिता बेहद भावुक नजर आए इस दौरान इन्होंने अपनी पगड़ी तक उतार दी यह पल कभी के लिए और रुला देने वाला है।



बहुचर्चित सिद्दू मूसे वाला मर्डर की पहली गिरफ्तारी हुई है पंजाब पुलिस ने इस मामले में मनप्रीत नाम के गिरफ्तार किया उसे कल उत्तराखंड से पकड़ा गया था मनप्रीत को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दीया गया हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि मनप्रीत का मामले में क्या रोल है गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में छह लोगों को कल उत्तराखंड के देहरादून में हिरासत में लिया था बाद में इन्हें पंजाबी पंजाब ले जाया गया था जानकार जानकारी के अनुसार उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से हुए पकड़ा गया था पकड़े गए लोग लारेंस विश्नोई गैंग के सदस्य बताए गए थे।




Post a Comment

0 Comments