यह है उत्तराखंड का सीक्रेट हिल स्टेशन समुद्र से 2590 मीटर की ऊंचाई पर है जरूर करें यहां की सैर
अगर आपको प्राकृति की असली खूबसूरती देखनी है तो कानाताल हिल स्टेशन जरूर घममें यहां हिल स्टेशन चारों तरफ से हरियाली और जंगलों से घिरा हुआ है
यहां की प्राकृतिक सौंदर्य आप का मन मोह लेगा और यहां के मनमोहक नजारे आपके दिल में उतर जायेंगे।
उत्तराखंड में कई ऐसे ही स्टेशन है जो सीक्रेट हैं एक विलन स्टेशनों के बारे में बहुत कमी पृष्ठों को पता होता है और यहां भीड़ भाड़ भी कम होती है
गर्मियों में जहां एक तरफ नैनीताल मसूरी और कोश्यानी जैसे बेहद पॉपुलर हिल्स स्टेशन सैलानियों से भरे रहते हैं
वही यह हिडन हिल स्टेशन कम पर्यटकों से गुलजार रहते हैं जिस कारण यहां आने वाले सैलानी यहां की खूबसूरती और प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर और इत्मीनान से आनंद लेते हैं।
आप भी चाहे तो इन प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद ले सकते है
0 Comments